मट्‌ठागांव में बाघिन की दहशत, जंगल में न जाने को लेकर होगी मुनादी

कलेक्टर ने बुदनी एसडीएम को निर्देशित करते कहा कि मठागांव में बाघिन को लेकर कोटवारों से मुनादी कराएं। लोगों से कहा जाए कि वह शाम होने के बाद जंगल में न जाएं। बाघिन की वजह से कोई जनहानि न हो, इसके लिए वनकर्मी लगातार निरीक्षण करते रहें। साथ ही डीटीओ से कहा गया कि इंदौर-भोपाल चलने वाली बसें जो सीहोर में नहीं रुकती हैं, उन बस ऑपरेटरों को नोटिस जारी किए जाएं।


मंगलवार को कलेक्टोरेट में समय सीमा बैठक में कलेक्टर ने निर्देश दिए। उन्होंने बुदनी एसडीएम से कहा कि मठागांव में बाघिन को लेकर कोटवारों से मुनादी कराई जाए। शाम होने के बाद लोगों को जंगल में न जाने दें। वन विभाग का अमला लगातार निरीक्षण करता रहे। उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों से यहां पर बाघिन के कारण लोगों में भय का वातावरण है।