हनीट्रैप मामले में आरोपी महिलाओं के मंत्री, अफसरों के साथ आपत्तिजनक वीडियो, ऑडियो के वायरल होने के बाद आरोपी मोनिका यादव द्वारा मप्र हाई कोर्ट की इंदौर खंडपीठ में अर्जी दायर की है। इससे पहले इसी संबंध में जिला कोर्ट में भी याचिका दायर की गई थी। अर्जी में हनीट्रैप के संबंध में मीडिया रिपोर्ट के प्रकाशन को रोकने की मांग की गई है।
बुधवार को आरोपी मोनिका यादव की ओर से अधिवक्ता सुदर्शन जोशी ने हाई कोई में अंतरिम आवेदन दायर किया। आवेदन पर शासन की ओर से कोर्ट में प्रारंभिक तौर पर बताया गया कि इस मामले की जांच कर रहे विशेष जांच दल (एसआईटी) ने मीडिया में कोई जानकारी नहीं दी है। ना ही पुलिस के द्वारा किसी तरह की बिफ्रिंग की जा रही है। हाई कोर्ट ने निर्देश दिए हैं कि पूरे मामले में क्या चल रहा है इसकी जानकारी कोर्ट को बताई जाए। आरोपी मोनिका और श्वेता पति विजय जैन ने इसके पहले जिला व सत्र न्यायालय में एसआईटी पर जानकारी लीक करने के आरोप में अर्जी दायर की थी।
गौरतलब है कि हनीट्रैप मामले में भाजपा के पूर्व मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा औैर रिटायर आईएएस अधिकारी एसके मिश्रा की आरोपी महिला के साथ बातचीत की मीडिया रिपोर्ट पिछले दिनों सामने आई थी।