सनावद-खरगोन मार्ग पर एक यात्री बस ने बाइक सवार दो व्यक्तियों काे टक्कर मार दी। हादसे में दोनों गंभीर घायल हो गए है जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। दुर्घटना वहां लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
हादसा सनावद-खरगोन मार्ग पर मंगलवार को हुआ। कानापुर गांव के रहने वाले संतोष पिता नत्थू (45) और शिवराम पिता बनसिंह गुर्जर (35) एक बाइक पर सवार होकर बेड़िया से कानापुर जा रहे थे। दोनों एसआर पेट्रोल पंप के पास पहुंचे ही थे तभी सामने से आ रही एक यात्री बस ने टक्कर मार दी।
हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों की मदद से उन्हें सनावद अस्पताल ले जाया गया जहां से उन्हें इंदौर रैफर किया गया है। हादसे के बाद बस चालक बस छोड़कर भाग गया। पुलिस द्वारा चालक की तलाश की जा रही है।