पोर्न मूवी के कारण दिमाग में दरिंदगी किस कदर हावी हो जाती है, इसका सटीक उदाहरण बुधवार को राजधानी में सामने आया। यहां कोलार थाना क्षेत्र की समृद्धि परिसर कॉलोनी में रहने वाले बीई फाइनल ईयर के छात्र वीरेंद्र परिहार (24) को पांच साल की मासूम से अश्लील हरकत करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में उसने बताया कि वह पोर्न मूवी देखने का शौकीन है और यही देखने के बाद उसने हरकत को अंजाम दिया।
कबूतर दिखाने के बहाने छत पर ले गया था, गिरफ्तार
टीआई अनिल वाजपेयी के मुताबिक इलाके में रहने वाली पांच वर्षीय मासूम के साथ यह वारदात मंगलवार शाम साढ़े सात बजे हुई। उस वक्त वह बिल्डिंग के अन्य बच्चों के साथ दूसरी मंजिल पर खेल रही थी। वहीं मौजूद मां के पास एक कॉल आया तो वह बात करते हुए थोड़ा दूर चली गईं। 15 मिनट बाद बेटी रोते हुए उनके पास आई। बताया कि कबूतर दिखाने के बहाने एक युवक उसे छत पर ले गया और उसके साथ अश्लील हरकत की। मां की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी वीरेंद्र को गिरफ्तार कर लिया। पकड़ा गया आरोपी समृद्धि परिसर राजहर्ष कोलार रोड निवासी 24 वर्षीय वीरेंद्र परिहार है। वह मूलत: मुलताई का रहने वाला है।
सोसायटी के लिए पैसे वसूलने का काम भी करता था
टीआई के मुताबिक पुलिस को वीरेंद्र के मोबाइल फोन में कई पोर्न मूवी मिली हैं। पूछताछ में उसने खुलासा किया कि वह पोर्न मूवी देखने का शौकीन है। इसलिए उससे ये गलती हो गई। आरोपी यहां माता-पिता और भाई के साथ रहता है। इससे पहले वह कॉलोनी की सोसायटी के लिए पैसे वसूलने का काम भी कर चुका है।